मार्कशीट के अभाव में छात्र और पालक परेशान
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं को राज्यशिक्षl केन्द्र की हीलाहवाली के चलते कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6वी और कक्षा 7वी की मार्कशीट आज दिनांक तक अप्राप्त है जिससे पालकों और छात्रों में रोष व्याप्त है l पहले स्कूल स्तर मार्कशीट खरीद कर शाला के माध्यम से छात्रों को वितरित की जाती थी परंतु जब से राज्य शिक्षl केन्द्र के माध्यम से मार्कशीट दी जा रही है या तो सत्र के बीच में या सत्र समाप्त होने पर उपलब्ध करायी जाती है l यही वजहहै की किसी भी कक्षा में एडमीशन/ प्रवेश लेने में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l दूसरी तरफ स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है वहीं पालक स्कूलों में बार बार आकर मार्कशीट के लिए शिक्षकों को परेशान कर रहे है l ऐसे में यदि बीच सत्र में मार्कशीट राज्य शिक्षl केन्द्र द्वारा भेजी जाती है तो अध्यापन कार्य में व्यवधान उत्पन्न होगा l अत: मार्कशीट की हार्ट कॉपी अतिशीघ्र भेजी जाय l संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, जियाउर्रहीम, हेमन्त ठाकरे, दिनेश गोंड, राजेश सहारिया , राकेश श्रीवास, फिलिप एंथोनी, राजकुमार यादव, रऊफ खान, विनोद सिंह, एनोस विक्टर, राम प्रसाद दुबे, मनमोहन चौधरी, दीपेश कुमार , सुधीर अवधिया, उमेश ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी, मकसूद अहमद कादरी, सुनील झारिया, संतोष चौरसिया, राजकुमार यादव, विनय रामजे, वसीम खान, श्रीमती स्वाति गढ़ेवाल, शबाना खान, संजना सोनी, सोनल शुकला, गज़ाला परवीन आदि ने आयुक्त राज्य शिक्षl केन्द्र से मांग की है कि मार्कशीट स्कूलों में अतिशीघ्र भेजी जाय l