पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर के अधिकांश निर्माण कार्यों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए हैं। बताया गया कि बुधवार को जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनगांव, ग्राम पंचायत शाहपुर, ग्राम पंचायत रकरिया तथा ग्राम पंचायत नुनखान में चल रहे निर्माणधीन कार्यों का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत धमनगांव में जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत चल रहे तालाब जीणोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया, साथ ही पीडीएस में खाद्यान्न वितरण के संबंध में मौजूद ग्राम वासियों से चर्चा की। ग्राम पंचायत शाहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत रकरिया में एप्रोच रोड तथा पुलिया निर्माण के कार्यों का निरीक्षण कर वहां के ग्रामीणों से चर्चा की गई। ग्राम पंचायत रकरिया में ही रानी अवंती बाई बलिदान स्थल का भी कलेक्टर महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया, वहां मध्य प्रदेश टूरिज्म के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्य को निर्धारित समय में ठेकेदार को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उसके पश्चात ग्राम पंचायत नुनखान में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत बन रहे आवास निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा साथ ही अन्य सुविधा जो ग्रामीणों को प्राप्त हो रही है के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण में जनपद पंचायत डिंडोरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं संबंधित उपयंत्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।