जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था का हाल तो देखिए, डिलेवरी हुई महिला वार्ड में लगा रही पौंछा
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। वैसे तो आए दिन जिला अस्पताल में मनमानी का आलम देखने को मिलता ही रहता है, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था सहित सफाई को लेकर जिला प्रबंधन पर इस से पहले कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। बावजूद आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, यही कारण है कि दिनों दिन जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सहित सफाई व्यवस्था बदहाल है, जिले भर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। ताजा मामला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में पिछले दिनों देखने में आया, जहां महिला वार्ड में पर्याप्त सफाई न होने के चलते डिलीवरी हुई एक महिला ने ही पौंछा लगाना शुरू कर दिया। महिला ने वार्ड में कुछ हिस्सों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करके कचरे को बाहर कर दिया, छत में ठंडी फर्स पर खड़े होकर महिला की सफाई करने से उनके स्वस्थ पर असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि जिले भर के अधिकांश स्वस्थ केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य सरकारी अस्पतालों के हाल बेहाल है, जहां कहीं पर्याप्त डाक्टर नहीं है, तो कहीं कहीं अस्पतालों के हालात काफी जर्जर है। सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हर साल करोड़ों के बजट भेजे जा रहे हैं, लेकिन यहां आदिवासी बाहुल्य जिला में खानापूर्ति करके करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है। बताया गया कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अच्छी तरह से नहीं मिल रहा है, जिससे महानगरों में लोग इलाज करवाने को मजबूर है। छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी लोगों को जिले से बाहर जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है, लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने ना तो कोई प्रतिनिधि आगे आ रहे न सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है।