नागरिक पंजीकरण प्रणाली का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। भारत के महारजिस्टार नई दिल्ली द्वारा जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य से संबंधित नवीन पुननिर्मित पोर्टल प्रारंभ किया गया। क्लेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण क्लेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सहायक निर्देशक जनगणना के डॉ. शिवांशु कुमार एवं सिद्धार्थ गोयल सांख्यिकी अन्वेषण द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिला योजना अधिकारी, जिला रजिस्टार (जन्म मृत्यु) द्वारा नवीन पोर्टल में आ रही कठिनाइयों के संबंध में समुचित मार्गदर्शन दिया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को जारी करने वाली कार्य प्रणाली में भारत सरकार के द्वारा कुछ धाराओं में परिवउर्तन करते हुए नये पोर्टल को कैसे संधारित किये जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण अधिकारी-कर्मचारी को दिया गया। उक्त प्रशिक्षण से जन्म मृत्यु पंजीयन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण में रजिस्टार/उपरजिस्टार को कार्य संपादित करने में सुगमता होगी। आयोजित प्रशिक्षण में जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य से संबंधित जिले के समस्त नगर परिषद जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा समस्त जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी तथा जिला रजिस्टार कार्यालय से अभिषेक बंसल, हिमांशु मरावी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।