मध्यप्रदेश को स्वर्णिम,विकसित और अग्रणी राज्य बनाने वाला बजट:सांसद आशीष दुबे

जबलपुर दर्पण। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने आज मध्यप्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत 2024-25 के बजट को विकास की दृष्टि से निर्मित स्वर्णिम बजट निरूपित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के भविष्य को देखते हुए इस बजट में जो प्रावधान किए गए हैं उसका अत्यंत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।सांसद आशीष दुबे ने कहा कि आज प्रस्तुत बजट में हर वर्ग का बहुत ही अच्छे से ध्यान रखा गया है और प्रदेश की बेहतरी के लिए इससे अच्छा बजट और इससे अच्छे प्रावधान नहीं किये जा सकते थे।
सांसद दुबे ने कहा कि कोई भी नया कर नहीं लगाकर शिक्षा,स्वास्थ, किसानों और मातृशक्ति पर विशेष ध्यान देना आज प्रस्तुत बजट की विशेषता है वहीं 3 लाख 65 हज़ार 67 करोड़ के प्रस्तुत बजट में पिछली बार की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि कर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के प्रावधान बजट में निहित हैं।सांसद आशीष दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में हज़ारों की संख्या में नई भर्तियां,टैक्स का कोई नया बोझ लोगों पर नहीं डालना,हर योजना के लिए राशि की व्यवस्था,ऊर्जा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधान,लोगों के रोजगार और स्वरोजगार पर ध्यान,उज्ज्वला और दुग्ध योजना के लिए किए गए बजटीय प्रावधान,पशुपालन और गौशालाओं के लिए बजटीय आवंटन,प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के प्रयास,पुलिस विभाग में नई भर्तियों का प्रावधान,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए बजटीय प्रावधान,किसानों को शून्य दर पर ऋण, तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा,पांच शहरों में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का प्रावधान और घोषणा,कर्मचारियों के भविष्यनिधि भुगतान को सुगम बनाने का प्रावधान,स्वास्थ्य और गृह विभाग के लिए भारी-भरकम राशि के प्रावधान,क्रीड़ा एवं खेल क्षेत्र के लिए किए गए बजटीय प्रावधान,अटल कृषि योजना और पीएम सिंचाई योजना के लिए बजटीय प्रावधान,हर जिले का अपना उत्पाद विकसित करने संबंधी प्रावधान,संस्कृति विभाग के बजटीय प्रावधान,पीएम ई बस योजना,सीएम राईज़ स्कूल,आकांक्षा योजना,जनजातीय विकास और बेहतरी के लिए लगभग 47 हज़ार करोड़ का बजटीय प्रावधान,गरीब कैदी वित्तीय सहायता योजना ,महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान,अटल कृषि योजना के तहत 11,065 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के लिए 10 हजार 279 करोड़ का प्रावधान,
पेंशन योजनाओं के लिए 4421 करोड़ रुपए प्रस्तावित करना,
2028 में सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान,
छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए 563 करोड़ रुपए की राशि का बजटीय प्रावधान,
नगरीय निकाय के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान,
पीएम सिंचाई योजना के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान,
मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए डिंडोरी में अन्न अनुसंधान केंद्र खोलने की घोषणा,
सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी मार्ग फोर और आठ लेन के करने की घोषणा और प्रावधान,शिक्षा क्षेत्र के लिए 52 हजार 682 करोड़ का प्रावधान सहित बजट के सभी प्रावधान मध्यप्रदेश को स्वर्णिम छवि वाला विकसित राज्य बनाएंगे।
आशीष दुबे ने आगे कहा कि लाडली बहना योजना के लिए बजट में 18984 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है जो मातृशक्ति के विकास और सम्मान के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों की फसल हेतु फसल बीमा योजना का दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान भी बजट में किया गया है। 22 नए आईटीआई खोले जाने की घोषणा और प्रावधान भी स्वागत योग्य है।
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश को इस बार केंद्र सरकार से 3800 करोड़ रुपए की राशि अतिरिक्त मिली है वहीं प्रदेश सरकार ने कोई नया कर भी रोपित नहीं किया है,जो मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की आम जनता के प्रति वर्तमान संवेदनशील नीति को दर्शाता है।मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भी 1लाख 42 हजार 565 रुपए हो गई है जिससे स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सांसद आशीष दुबे ने बजट को ऎतिहासिक और प्रभावी बजट निरूपित किया है।