जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मुहर्रम: मदार टेकरी में की गई परचम कुशाई

जबलपुर दर्पण। मुहर्रम व इस्लामी नया साल के मौके पर मंडी मदार टेकरी में परचम कुसाई की गयी। इस अवसर पर बब्लू कुरैशी, नसीम अंसारी, नूरूल्लाह खान, असलम बाबा, गोगा पहलवान, हाजी निजाम, हाजी बबुआ कुरैशी, दानिश रजा, मोहसिन रजा, मोहम्मद याहया कुरैशी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस दौरान मुल्क मे अमन और तरक्की की दुआ की गई।



