लाखों रूपए की लागत से बनने वाली सड़क तो बनी ही नहीं, तो कैसे हो रहे करोड़ों के भवन निर्माण
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी में करोड़ों रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि लाखों रुपए की लागत से बनने वाली स्कूल तक पहुंचने के लिए मार्ग ही नहीं है। बताया गया कि बरसात के मौसम में छात्र-छात्राएं आगामी समय में इसी कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन करेंगे, जबकि वर्तमान में राहगीर सहित वाहन चालक परेशान हैं। जानकारी में बताया गया कि बीजापुरी से चांदरानी तक पहुंचने वाली बहू उपयोगी लगभग 2 किलोमीटर मार्ग वर्षों बाद भी पक्की नहीं हो पाई है, जिससे मार्ग पर बरसात के मौसम में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे सीएम राइज भवन निर्माण की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है, भवन निर्माण कार्य में शासन के निर्धारित मापदंडों का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा, जिसे लेकर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। मामले को लेकर जिम्मेदारों की उदासीनता तो देखिए, बहू उपयोगी मार्ग को वर्षों बाद भी ग्रेवल तक नहीं किया जा सका, जबकि सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपए के बजट तैयार किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिले भर में विकास कार्य केवल नाम मात्र का हो रहा है, आदिवासी बाहुल्य जिला में वर्षों बाद भी डिजिटल युग में कमिशनखोरी हावी है, जिससे आज भी ग्रामीणों की परेशानी दूर नहीं हो रही।