जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कांग्रेस कमेटी ने बेशर्म के पौधे एवं ढोल मंजीरे के साथ किया विरोध प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद गुड्डू तामसेतवार, पार्षद अनुपम जैन, पार्षद अमर रजक, पार्षद अख्तर अंसारी, शंकर शाह ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज कांग्रेस पार्षद दल एवं शंकर शाह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व वित्त मंत्री माननीय तरुण भनोट जी एवं गौरव भनोट जी के निर्देश पर 6 करोड़ की लागत से कटंगा से गौरी घाट की सड़क नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियो एवं महापौर और नगर सत्ता की मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. कांग्रेस पार्षद दल द्वारा लगातार नगर निगम में भ्रष्टाचार की बात सदन और सड़क में कहीं जा रही है जिसका उदाहरण लगातार सामने आ रहा है आज कांग्रेस पार्षद दल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गौरी घाट रोड जो कुछ माह पूर्व मां नर्मदा जयंती के पहले ही बना जिसका बादशाह हलवाई मंदिर से लेकर गौरीघाट तक निर्माण किया गया था उक्त सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बादशाह हलवाई मंदिर से लेकर सुखसागर मोटर्स तक उक्त सड़क की हालत ऐसी स्थिति में है कि मानो कई वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण किया गया हो नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है कार्यों में गुणवत्ता का अधिकारियों की मिलीभगत नगर सत्ता के संरक्षण के चलते बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज कांग्रेस पार्षद दल और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बेशर्म के पौधे एवं ढोल मंजीरे के साथ सुखसागर मोटर्स के पास प्रदर्शन किया गया वक्ताओं द्वारा कहां गया है कि कल कावड़ यात्रा है गौरी घाट से हजारों कावड़ यात्री नंगे पैर मां नर्मदा का जल लेकर 35 किलोमीटर दूर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे लेकिन इतनी अत्यंत जर्जर सड़क के ऊपर से कांवडिया नंगे पैर निकलेंगे निश्चित तौर से यह सभी नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते परेशानियों का सामना उन सभी को करना पड़ेगा प्रदेश के पी.डब्ल्यू.डी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सडको की गुणवत्ता का ध्यान ना रखा जाना नगर निगम के अधिकारियों को सत्ताधारी दल के नेताओं का खुला संरक्षण का सीधा संदेश है.
आज आयोजित प्रदर्शन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद गुड्डू तामसेतवार, पार्षद अनुपम जैन, पार्षद अमर रजक, पार्षद अख्तर अंसारी, शंकर शाह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद पटेल, मिंटू मिश्रा, आकाश राज, विजय पटेल, अंकित पांडे, मिथुन शिवहरे मनीष मेश्राम, लवली ठाकुर, आदर्श पटेल अभिषेक पटेल, अजीत यादव, अनुज, अजय मिश्रा, बबलू झरिया,
घनश्याम महोबिया, मिथुन शिवहरे, सौरभ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page