लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने की शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

जबलपुर दर्पण। लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने संसद भवन में शहरी विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री भारत सरकार मनोहर लाल खट्टर से भेंटवार्ता की एवं जबलपुर को न्यू ग्रीन सिटी योजना में सम्मिलित करने का आग्रह किया,सांसद आशीष दुबे के साथ जबलपुर केंट विधायक अशोक रोहाणी भी उपस्थित थे।
सांसद श्री दुबे ने पत्र प्रेषित करते हुए जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने का आग्रह किया एवं कहा कि भारत सरकार द्वारा हरित शहर योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा सहित अन्य ऊर्जा के अक्षय स्त्रोतों को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा कोयले से उत्पादित विद्युत पर निर्भरता कम करने का प्रयास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईको फ्रेंडली पर्यावरण देशभर में बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जबलपुर संसदीय क्षेत्र न्यू ग्रीन सिटी योजना में शामिल होने की पूरी पात्रताएं रखता है एवं इसे ग्रीन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की महत्ती आवश्यकता है अतः जबलपुर की आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जबलपुर को न्यू ग्रीन सिटी योजना में शामिल करने से क्षेत्र का विकास भी होगा और अक्षय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।