अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला की कार्यशाला वा शपथ ग्रहण किया

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद की चेलना संभाग द्वारा भव्य कार्यशाला का आयोजन पधारो सा जैन रसोई, बड़ा फुहारा में किया गया। जिसमें नवीन शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह एवं अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष की कार्यशाला एवं स्कूलिंग हुई। यह आयोजन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती सविता जैन एवं संभागीय सचिव श्रीमती रेशमा जैन द्वारा किया गया, जिसमें मंचासीन अतिथि डॉ. विमला दीदी, डॉ. कुसुम दीदी, विजयलक्ष्मी दीदी, रानी दीदी, अर्चना मलैया दीदी, लता दीदी, पूर्व संभागाध्यक्ष रश्मि पारस, सीमा रूपाली, साधना गायिका, संभागीय अध्यक्ष सविता जैन, संभागीय सचिव श्रीमती रेशमा जैन ने मंच की शोभा बढ़ाई, कार्यक्रम के पुण्यार्जक श्रीमती सुशीला जैन, लखनऊ एम्पोरियम, श्रीमती आभा चौधरी, श्रीमती निधि जैन एवं श्रीमती शैली जैन भी मंचासीन हुईं, कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को पदनिष्ठा, एवं कर्त्तव्य निर्वहन की शपथ दिलायी गयी, द्वितीय चरण में राष्ट्रीय एवं केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा सभी शाखाओं के सभी पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया, प्रान्तीय नारा – सद्भावना के सप्रयास से सेवा एवं प्रान्तीय प्रोजेक्ट जागृति से प्रगति के अनुसार सभी शाखाओं के सदस्यों को कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया, डॉ. विवेक जैन के सहयोग से चेलना संभाग द्वारा कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, शुगर, क्रिएटिनिन की जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 लोग लाभान्वित हुए, मंगलाचरण एवं स्वागत नृत्य आदि बालिका मण्डल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रश्मि पारस द्वारा किया गया। सावन के महिने में हरियाली थीम पर पूरा कार्यक्रम आयोजित था, हरे रंग की साड़ी में सभी महिलाएँ सावन की छटा बिखेर रही थीं, हरियाली क्वीन थीम के पुरस्कार वितरित किए गए ।कार्यक्रम में लकी ड्रॉ एवं कई गेम भी खिलाए गए, उसके भी पुरस्कार वितरित किए गए । आदिनाथ शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जैन, मधु जैन, अर्चना रजनीश, संगीता सिंघई, संगीता पारस, शैलजा, मनीषा, आकांक्षा, प्रियंका जैन एवं सभी चेलना संभाग की सभी शाखाओं के सभी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही, श्रीमती नीलू जैन द्वारा थैलीसीमिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बीमारी से बचने हेतु जागरूक किया गया, आदिनाथ शाखा की अध्यक्ष प्राची जैन, सचिव मोना जैन, कोषाध्यक्ष निधि जैन का विशेष सहयोग रहा, आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमती रेशमा जैन ने किया, संभाग अध्यक्ष श्रीमती सविता जैन, संभागीय सचिव श्रीमती रेशमा चौधरी ।