विद्युत कंपनियों के आठ कार्मिक आज होंगे सेवानिवृत्त

जबलपुर दर्पण। विद्युत कंपनियों की आठ कार्मिक आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रसन्न कुमार जैन-मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता पूर्व क्षेत्र प्रसन्न कुमार जैन 37 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सविता खरे-मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य वित्तीय कार्यालय के भविष्यनिधि अनुभाग में कार्यालय सहायक श्रेणी के पद पर कार्यरत सविता खरे 33 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं।
आशा बाई गंगराज-एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के चिकित्सालय में कार्यरत आशा बाई गंगराज 31 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। कमल नयन मौर्य-मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रोक्योरमेंट कार्यालय में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत कमल नयन मौर्य 33 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
राकेश कुमार अग्रवाल-मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य वित्तीय कार्यालय के भविष्यनिधि अनुभाग में कार्यालय सहायक श्रेणी दो के पद पर कार्यरत राकेश कुमार अग्रवाल 38 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी-मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रोक्योरमेंट कार्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत राघवेन्द्र कुमार तिवारी लगभग 40 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
विजय कुमार वर्मा-एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के व्हीकल सेक्शन में कार्यरत विजय कुमार वर्मा 28 वर्षों की सेवा के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। काजी रियाज अहमद-एमपी पावर मैनेजमेंट में कार्यरत वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक काजी रियाज अहमद लगभग 35 वर्षों की सेवा के उपरांत 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।