कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

जबलपुर दर्पण। उप नगरी अधारताल क्षेत्र की ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर आज नगर निगम कमिश्नर की अनुपस्थिति में नगर निगम एडिशनल कमिश्नर को चमन पासी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जन समस्याओं में कटरा आधारताल श्मशान में 25 बाई 50 का लेटर वाला शोक सभा भवन बनाया जाए , कटरा निवासियों का आधार कार्ड , एवं कटरा श्मशान घाट में ट्यूबवेल खनन कराया जाए ,कटरा अधारताल श्मशान आने-जाने वाली सड़क को सीसी रोड बनाया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता दी जाए ,क्योंकि पूर्व में जनवरी 2023 में अधारताल क्षेत्र के सैकड़ो नागरिकों ने नगर निगम अधारताल जोन कार्यालय में फार्म जमा किए थे, लेकिन आज तक किसी भी नागरिक को मकान बनाने के लिए एक भी किस्त की राशि नहीं मिली, नागरिक दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं ,जन समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस जनों ने दी है, इस अवसर पर कांग्रेस के मनोज भदौरिया, नीरज शर्मा, गंगा ठाकुर, मनोज मेहता, विजय देवदास,अजय, बंटी, सहित क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित थे,