नेशनल यूथ गेम में छाए मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी बरेला के ताइक्वांडो खिलाड़ी
पदक अर्जित कर विद्यालय को किया गौरवान्वित
जबलपुर दर्पण। मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के खेल शिक्षक जयराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी एण्ड स्पोर्ट्स काउंसिल दिल्ली के द्वारा दो दिवसीय नेशनल यूथ गेम्स 2024 का आयोजन रांझी इंडोर स्टेडियम जबलपुर में किया जिसमें विद्यालय के 10 खिलाड़ियों ने भाग लेकर मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने – अपने आयु व वजन वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 7 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य पदक अर्जित करने में सफल रहे । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला शाला संचालक समिति सचिव एस मसीह, शाला संचालक वैभव जोसवा प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोसवा ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। यह सभी पदक विजेता खिलाड़ी खेल शिक्षक जयराज चौधरी के मार्गदर्शन में मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं – सुरूचि नामदेव, भूमिका उइके, रेशु सिंह मसराम,कामाक्षा पटेल, खुशबू सिंह ठाकुर, ईशान दुबे, सतेंद्र बरकडे।
रजत पदक खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं – तनिष्का नामदेव,सावन साहू ।
कांस्य पदक – रमन मेहरा