कलेक्टर और ब्रांड एम्बेसडर ने किया वृक्षारोपण
जबलपुर दर्पण। एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सक्सेना तथा स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल ने गोकलपुर स्थित छुई खदान क्षेत्र, साइंस कॉलेज एवं शासकीय ललित कला महाविद्यालय में मां के नाम वृक्षारोपण किया तथा स्वच्छता संदेश दिया। नगर पालिका निगम की सहयोगी संस्था ओम साईं विज़न की टीम द्वारा जनजागरूकता हेतु ये आयोजन किए गए। इसमें स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रही। जिलाधीश ने पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण से मुक्ति पर ज़ोर दिया। हाल ही के दिनों में जबलपुर को इस क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर प्रसन्नता जताई। श्रेया खंडेलवाल ने स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता सर्वेक्षण,2024 में ऊंची रैंक हासिल करने के लिए समन्वित प्रयास पर बल दिया। राजलक्ष्मी त्रिपाठी, शैलजा सुल्लेरे, डॉ. प्रणव भट्ट, संजय प्रजापति, केदार सिंह, उलाडी दुर्गेश, रोहिणी मैडम, इंजी. गणेश राव, अनिल बारी, दीपक दुबे, पॉल राव आदि एवं स्वच्छता दल ने आयोजन में शिरकत की।