निर्धन मरीजों के लिए गायत्री परिवार द्वारा संचालित अन्नपूर्णा योजना की 15 वीं वर्षगांठ
जबलपुर दर्पण। माता अन्नपूर्णा योजना के तहत गायत्री परिवार जबलपुर के द्वारा विगत 15 से अधिक वर्षों से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है । इस योजना के तहत विक्टोरिया और मेडिकल अस्पताल में नित्य दो सौ से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है। अनेकों मरीज ऐसे आते हैं जिनके सहायकों के पास, परिवारजनों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह बाजार से 100 या 50 रुपए की थाली लेकर अपनी क्षुधा तृप्ति कर सकें । इन अस्पतालों में अनेक मरीज कई सप्ताह एवं महीनों तक भर्ती रहते हैं । जिस कारण बाहर से भोजन लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ, मनमोहन नगर, जबलपुर द्वारा माता भगवती अन्नपूर्णा योजना शुरू की गई जिसके तहत संस्कारधानी के पीड़ित मानवता की सेवा में संलग्न परिजनों द्वारा अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या मृतक परिजनों की स्मृति में 100 से अधिक जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराकर धर्म लाभ लेते हैं तथा इसी के साथ गरीब व्यक्ति को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध हो जाता है, इस कार्य को श्री रज्जन बनाफर ,श्री पशुपति ठाकुर, श्री मनोज उपाध्याय, श्रीमती ममता चौरे विगत कई वर्षों से अपनी सेवा देकर समाज के प्रति एक अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं ! अनेक अवसरों पर वे कपड़े दवाई अनेक जरूरत की सामग्री मरीजों और उनके रिश्तेदारों को भी उपलब्ध कराते हैं। गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी का कहना है कि हमें दूसरों के साथ भी वही उदारता बरतनी चाहिए जैसी ईश्वर ने हमारे साथ बरती है । वसुधैव कुटुंबकम की भावनाओं से सभी का ख्याल रखते हुए सभी को भोजन उपलब्ध कराना से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। 15 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री बी.बी. शर्मा। व्यवस्थापक श्री प्रमोद राय , श्री प्रकाश मूरजानी आदि का इस योजना को व्यवस्थित करने एवं संचालन में विशेष सहयोग है।