दो दिवसीय ख़ाबीदा लक्ज़री एक्ज़ीबिशन का हुआ शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर ख़ाबीदा लक्ज़री एक्ज़ीबिशन का भव्य शुभारंभ कृष्णा होटल में 15 अगस्त को ध्वजारोहण् के साथ ही ख़ाबीदा लक्ज़री एक्ज़ीबिशन शुभारंभ किया गया, ख़ाबीदा लक्ज़री एक्ज़ीबिशन की संस्थापिका और आयोजिक़ा सुश्री अनुष्का मिश्रा और श्रीमती स्वाति मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष भी होटल कल्चुरी रेजीडेंसी में ख़ाबीदा लक्ज़री एक्ज़ीबिशन के बैनर तले एक्ज़ीबिशन का आयोजन किया गया, जिसे प्रतिभागियों व स्टाल लगाने वाले महिला उद्यमियों के साथ साथ गणमान्य नागरिकों की सराहना व भूरि भूरि प्रशंसा मिली, इस वर्ष भी आयोजन का शुभारंभ शहर के विशिष्ट जनों के करकमलों से किया गया,
ख़ाबीदा लक्ज़री एक्ज़ीबिशन के इस 15 और 16 अगस्त के दो दिवसीय आयोजन में प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा, भारी संख्या में ख़रीदारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है, मुख्य अतिथि श्री मति मालविका तरुण भनोट, सी एम एच ओ डॉ संजय मिश्रा, खाबिदा लक्ज़री एक्जीबिशन की आयोजिका अनुष्का मिश्रा, स्वाति मिश्रा, मिसेस इंडिया हेरिटेज प्रेरणा जड़वानी के करकमलों से शुभारंभ हुआ, खबीदा एक्सीबिशन के शुभारंभ में श्री मति माला राकेश सिंह, कीर्ति अभिलाश पांडे, माया इन्दु तिवारी, प्रीति विनय सक्सेना, माला प्रशांत सिंह, प्रेरणा जगवानीं, डॉ मानिक पाँसे, अंजू बघेल, प्रियंका कल्चुरी अग्रवाल, चिन्नी, बिन्नी, बार्बी, अब्बल, सरिता राजपूत, गीता शरद तिवारी आदि लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।



