नयागांव सोसाइटी में उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये

जबलपुर दर्पण। नयागांव गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के सोसाइटी परिसर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के उपलक्ष्य में अध्यक्ष श्री रजत भार्गव की अध्यक्षता में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं जिला जबलपुर के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी के द्वारा नयागांव परिसर में वृक्षारोपण किया गया, वृक्षारोपण में लगभग 8 से 10 फुट लंबे विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाये गये, उक्त कार्यक्रम में सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य विधायक श्री अजय विश्नोई, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह (अन्नू), श्री शिरिश अग्रवाल एवं सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया, प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने का संदेश भी समाज को दिया ।



