कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों द्वारा ग्रहमंत्री के काफिले में फेंकी चूडिय़ां


जबलपुर दर्पण। गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर युवा कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों द्वारा अमित शाह के काफिले में चूड़ियां फेंकी गई। अमित शाह गो बैक के नारे एंपायर टॉकीज के पास जैसे ही गोल बाजार के लिए काफिला रवाना हुआ उसे देखते हुए युवा कांग्रेस महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मुद्गल एवं प्रदेश सचिव वंदना बेन के नेतृत्व में काली चूड़ियां भेंट करने खड़ी थी परंतु पुलिस द्वारा आतंकवादियों जैसा सलूक महिला नेत्रियों के साथ किया गया।
युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मुद्गल ने बताया कि हमने मिलने का समय मांगा नहीं दिया गया। चूड़ियां शांतिपूर्ण ढंग से देनी चाहिए नहीं देने दी गई तो हमने मजबूरी में अमित शाह की गाड़ी पर चूड़ियां फेकनी पड़ी। अंपायर के पास पुलिस प्रशासन ने हमे बल पूर्वक घसीटा जैसे हम अपराधी हो जबकि मध्यप्रदेश में महिला दुराचार अत्याचार नंबर वन पर है किसानों को गोली मारी जा रही है युवा बेरोजगार है यह कू प्रशासक अमित शाह गो बैक के नारे लगाए गए । साथ ही प्रदेश सचिव वंदना बेन ने बताया कि अमित शाह क्या मुंह लेकर नर्मदा मां की पावन धरती पर आए हैं जबकि पूरे देश में लोकतांत्रिक सरकार गिरा कर संविधान की हत्या की जा रही है । महंगाई चरम पर है महिला अपराध चरम पर है अमित शाह गो बैक के नारे लगे हमें कई जगह रोका गया और हमारे साथियों को एक जगह बंधक बनाया गया साथ ही शाम को छोड़ा गया इस प्रोटेस्ट में स्वाति दुबे, एकता, सोनाली, सृष्टि, मुस्कान आदि मौजूद रहे।



