ग्रामीण कांग्रेस ने विजयवर्गीय का पुतला जलाया

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भाई बहन के रिश्ते पर ओछी टिप्पणी करने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव के नेतृत्व में बरगी में मंत्री का विरोध स्वरूप पुतला जलाया। इस अवसर पर संजय यादव ने कहा कि यह बयान मंत्री की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। हर भाई बहन अपनी मर्यादा जानते हैं। मंत्री जी अपने अनुशासन हीन कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करे विपक्ष के ऊपर टिप्पणी न करें, मंत्री क्या जाने हमारे भाई बहन बेटी का रिश्ता क्या होता है। उनका यह कृत्य बेहद शर्मनाक है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है जिला कांग्रेस ने मंत्री के इस कृत्य के खिलाफ उनके पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की ।



