जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण । कांग्रेस पार्षद दल द्वारा विगत दिनों बैठक के दौरान लिये गये निर्णय के अनुरूप आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले वार्ड स्वामी विवेकानंद, कमला नेहरू, वीर सावरकर, मदन महल, रानी दुर्गावती एवं दादा वीरेंद्रपुरी वार्डों की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से उग्र प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई ।
नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा,पार्षद श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, पार्षद अनुपम जैन, पूर्व पार्षद संजय राठौर, पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन बाजपेई, सलिल चैकसे एवं नन्हें पटेल ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि शहर के अंदर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का कार्य नगर निगम ने अपने हाथों ले लिया है परंतु निगम के पास पर्याप्त संसाधन एवं संचालन की व्यवस्था न होने के कारण डोर टू डोर का कार्य चरमरा गया है और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुये हैं, जिसका खामियाजा घर के परिवार वालों को उठाना पड़ रहा है । विगत दिनों इस शहर में भारी बारिश के दौरान गली कुलियों एवं मुख्य मार्गाें में पानी लबालब भर गया जिससे आम नागरिकों का निकलना दूभर हो गया । इसका मूल कारण स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत साफ-सफाई के प्रति होने वाला भ्रष्टाचार उजागर होता है । आज भी कालोनियों एवं बस्तियों में पानी की निकासी समुचित न होने के कारण गलियों में कीचड़ बना हुआ है । नालियों एवं गलियों में स्थाई रूप से पानी भरे होने के कारण मच्छर-मक्खी एवं जल जीवों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की खरीदी तो होती है परंतु दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है । वहीं इस वर्षा ऋतुकाल में आम जनता को पेयजल पाईप लाईन के माध्यम से सप्लाई होने वाला पानी भी मटमैले रूप में आ रहा है जिससे डायरिया, हैजा, डेंगु, चिकन गुनिया, स्र्वाइंन फ्लू, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों का संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है । आम जनता को होने वाली पेयजल सप्लाई में यथा शीघ्र सुधार नहीं होता है तो शहर में गंभीर बीमारियाॅं देखने को मिलेंगी। जबलपुर शहर में जहाॅं-जहाॅं सीमेंट सड़क एवं डामलीकृत सड़क बनी हुईं हैं जो वर्षा के आधे कार्यकाल में ही उखड़ी नजर आ रही हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं जिससे सड़क में चलने वाले नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कांगेस पार्षद दल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संयुक्त नेतृत्व में जोन क्र.2 के अंतर्गत संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं उपयंत्री की उपस्थिति में घेराव एवं प्रदर्शन कर चेतावनी दी । उपरोक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया जाता है तो यह प्रदर्शन क्रमशः निगम के 16 जोेनों में किया जायेगा ।
इस प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद तुलसा लखन प्रजापति, अनुपम जैन, पूर्व पार्षद संजय राठौर, पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन बाजपेई, सलिल चैकसे, मोहित प्यासी, बलराज सिंग, राम सोंधिया, संदीप वंशकार, शुभम साहू, भेैरव बड़गैंया, शुभम विश्वकर्मा, फहीम खान, सुलभ शुक्ला, हरीश नामदेव, लखन दुबे, मोनू तिवारी, सुल्तान चक्रवर्ती, अर्जुन चक्रवर्ती, रवि गुप्ता, शैंकी ठाकुर, निखिल रैकवार, नागेश चक्रवर्ती, शुभम अवस्थी, छोटू ठाकुर, बंटी राजपूत, शुभम ठाकुर, साहिल ठाकुर, छोटू चतुर्वेदी, राज साहू, नीलेश सेन, राजा ठाकुर, सुमित ठाकुर, अमन झारिया, रवि शर्मा, मुन्ना सेन, नन्हे पटेल, रवि यादव, मेवा लाल पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, शेखर रजक, अंशुल श्रीवास्तव, वीरू सेन, राजा पटेल, राहुल ठाकुर, जगदीश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, अमित अग्निहोत्री, आदर्श नेमा, निखिल रजक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page