अध्यापक संवर्ग की प्रथम एवम द्वितीय क्रमोन्नति शीघ्र जारी की जाए -मांग
जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की शासकीय लोक सेवकों के 12 और 24वर्ष पूर्ण हो जाने पर क्रमशः प्रथम एवम द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिया जाता है जिसका शासन के द्वारा दिनांक 05/10/2023 के पत्र क्रमांक 1550/2537/2023/नियम/चार भोपाल के निर्देश दिए लगभग 8 माह बीत जाने के बावजूद आज दिनांक तक क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं किए जा सके है जिससे लोकसेवकों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा हैजिसके कारण अध्यापक संवर्ग में रोष व्याप्त है संघ के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन , जियाउर्ररहीम , दिनेश गोंड, हेमंत ठाकरे, राजेश सहारिया, राकेश श्रीवास, गुडविन चार्ल्स, विनोद सिंह, सुधीर अवधिया,एनोस विक्टर, आसाराम झारिया, फिलिप एंथोनी, गोपी साह, मनीष मिश्रा, संतोष चौरसिया ,रेवा प्रसाद चौबे,खुशी लाल झरिया , धनराज पिल्ले,सुरेंद्र चौधरी,राजकुमार यादव, रऊफ खान,उमेश ठाकुर ,नितिन तिवारी,महेंद्र प्रधान ,देवेंद्र भट, अफरोज खान,सुनील झरिया, नीरज मरावी,नेतराम ,रवि जैन,विनय रामज़े, आशीष कोरी आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मांग की हैं की अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी किए जाए।