उत्कृष्ट कार्य हेतु दिनेश हुए सम्मानित

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनेश गौड़ के द्वारा शिक्षा विभाग मैं सभी खेलो को आगे बढ़ाने के लिए छात्र और छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हैl और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है इनकी इस लगन और खेल के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन और जागरूक खेल संघ के सभी पदाधिकारियों की अनुशंसा पर दिनेश को उनकी इस तरह खेल के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए संघ के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गयाl साथ ही सभी पदाधिकारियों खिलाड़ियों और कर्मचारियों के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, राकेश श्रीवास,उमेश सिंह ठाकुर,सुनील झरिया, हेमंत ठाकरे ,अफरोज खान, क्रिस्टोफर नरोना, मधुमिता हाजरा, धनराज पिल्ले, बिंदु पिल्ले ,सुधीर अवधिया,संतोष चौरसिया ,अजय मिश्रा,एनोस विक्टर,फ्लिप एंथोनी, गुडविन चार्ल्स, रउफ खान, सुनील रिचर्ड्सन , शशि रमन स्वामी , मोदित रजक ,बंटी रजक, नितिन तिवारी,विश्वनाथ सिंह ,आदि ने बधाई प्रेषित की है।



