आनंद नगर शराफाबाद में हजरत वजूदुल कादरी रहमतुल्ला अलैह के उर्स शरीफ का आयोजन संपन्न

जबलपुर दर्पण। आनंद नगर शराफाबाद स्थित खानकाहे ओलिया रब्बानिया मखदूमे मिल्लत में हजरत वजूदुल कादरी रहमतुल्ला अलैह के उर्स शरीफ के मौके पर बुधवार को एक अजीमुश्शान जलसे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सरपरस्ती हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैय्यद कौसर रब्बानी साहब ने की।
जलसे में शहजादा ए गाजी ए मिल्लत हजरत अल्लामा अल्हाज कारी सैय्यद नूरानी मियाँ ने अपनी विशेष तक़रीर प्रस्तुत की। उन्होंने अपनी तक़रीर में मुस्लिम समुदाय को बुजुर्गों के दामन को थामे रखने का संदेश दिया, जो कि दुनिया और आखिरत में काम आएगा। उन्होंने मुस्लिम नौजवानों को इल्म हासिल करने की हिदायत दी और कहा कि इस दौर में इंसान की पहचान उसके ज्ञान से होती है। हजरत ने यह भी कहा कि हमारे बुजुर्गों ने इस देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं, इसलिए हमारी नस्लों में इस देश के लिए हमेशा वफादारी रहेगी।
इस जलसे में सूफी सैय्यद सिफात अहमद रब्बानी, हजरत अल्हाज सैय्यद इक़बाल अहमद शम्स रब्बानी, पीरजादा सैय्यद मोहम्मद नूरी कादरी रब्बानी, और पीरजादा कारी सैय्यद अहमद जिलानी कादरी रब्बानी जैसे महत्वपूर्ण हस्तियों ने मंच की रौनक बढ़ाई। तक़रीर के बाद, मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं और तबरुख (प्रसाद) तक़सीम किया गया। कार्यक्रम का समापन सुबह फज्र की नमाज के बाद क़ुल शरीफ और न्याज के साथ हुआ, जिससे दो दिवसीय उर्स शरीफ का विधिवत समापन हुआ।



