जीतू पटवारी और मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का जबलपुर में भव्य स्वागत

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष मुकेश नायक का जबलपुर के अंधमुक चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस अवसर पर कटनी की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जीआरपी टीआई द्वारा एक दलित महिला और उसके नाबालिग बेटे के साथ जिस तरह से कानून हाथ में लेकर बेरहमी से मारपीट की गई, वह पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। पटवारी ने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करना है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर अब पुलिस खुद ही सजा देने लगी है, जो कि लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।
इस स्वागत समारोह में मध्य प्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष (ओबीसी विभाग) टीकाराम कोष्टा, अलीम मंसूरी, विजय अग्रवाल, अनुरूप शुक्ला, नीरज शुक्ला, राजेश पटेल सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे। सभी ने पुष्पहारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष मुकेश नायक का स्वागत किया।



