बरसाती नाले में तब्दील हो जाता है, नगर मुख्यालय का प्रवेश द्वार
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। नगर मुख्यालय में वैसे तो विकास कार्यों के लिए हर साल करोड़ों रुपए के आवंटन भेजे जा रहे हैं, ताकि नगर की सुंदरता को बढ़ाई जा सके। लेकिन यहां नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फिरते हुए विकास कार्यों को केवल खानापूर्ति के लिए करवाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय की ऐसे कई कालोनियां हैं, जहां की सड़क मार्ग जर्जर है, जगह-जगह गड्ढे भी दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह नगर मुख्यालय में कचरों की ढ़ेर आम बात हो गई है, स्वच्छता अभियान को पलीता लगाते नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है। नगर मुख्यालय में टूटी-फूटी नालियां जगह-जगह दिखाई दे रही है, नगर के अंदर सड़कों पर जगह-जगह पानी भर रहे हैं, शाम ढलते ही नगर मुख्यालय में छाया अंधेरा मुख्यालय की पहचान बनी हुई है। बताया गया कि समनापुर तिराहा के पास अमरकंटक रोड पर नगर के प्रवेश द्वार में ही पूरी बरसात सड़क पर पानी होता है, जिससे राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है, वाहन चालकों से दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। उक्त स्थान पर लंबे समय से बनी समस्या का समाधान वर्षों बाद भी नहीं हो पाया है, अगर चिन्हित स्थानों पर छोटी-छोटी पुलिया बना दिया जाए तो सड़कों पर पानी नहीं भरेगा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने समस्या की समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।