जेसीबी की मदद से गिराया गया स्कूल भवन, निर्माणाधीन भवन में अध्यापन से खतरा
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। इस आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार से निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन जल्द ही जर्जर होने लगते हैं और इन्ही जर्जर भवनों से जनहानि होने की आशंका भी बनी हुई होती है। ताजा मामला जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत संकुल केंद्र चांदरानी के प्राथमिक शाला कंचनपुर से सामने आया है, जहां जर्जर हो चुके स्कूल भवन को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया है। बताया गया कि जर्जर स्कूल भवन से जगह-जगह पानी टपकने के साथ प्लास्टर भी उखड़ने गई थी। जर्जर स्कूल भवन में अध्यापन कार्य से स्कूली बच्चों को खतरा बना हुआ था, लेकिन अब जर्जर स्कूल भवन को जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। बताया गया कि इन्हीं दिनों पास में ही नवनिर्मित माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अभी निर्माणाधीन है और इन्ही निर्माणाधीन भवन में ही खतरों के बीच दर्जनों बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि लाखों रुपए की लागत से बन रहे स्कूल भवन को पूरा नहीं किया जा रहा, दो मंजिला बन रहे स्कूल भवन को जल्द पूरा करने महीनों बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही। बताया गया कि जिम्मेदार लोग मजबूरन निर्माणाधीन भवन में ही अध्यापन कार्य करवा रहे है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द निर्माणाधीन स्कूल भवन को पूरा करवाने की मांग की गई है।