एक कक्ष में चल रहा था बच्चों की पढ़ाई, दूसरी छत से गिरने लगा प्लास्टर
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया के पोषक ग्राम महावीर टोला से मैं स्थित वर्षों पुराने जर्जर स्कूल भवन से प्लास्टर गिरने लगी है। बताया गया कि लंबे समय बाद भी स्कूल के मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे स्कूली बच्चों को खतरा बना हुआ है। जानकारी में बताया गया कि दो दशक पूराने स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर है, जगह-जगह से प्लास्टर उखाड़ने के साथ-साथ पानी भी जगह-जगह से टपक रही है। स्कूली शिक्षक भी छत में तिरपाल लगाकर खतरों के बीच स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे है। जर्जर हो चुकी स्कूल भवन को देख पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज करवाई गई, बावजूद शिकायत के बाद भी स्कूल को अन्य जगह संचालन करवाने की व्यवस्था जिम्मेदार लोग नहीं बन पा रहे, जबकि बगल में ही नवनिर्मित मंगल भवन बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है, ताकि किसी भी प्रकार के खतरा है बचा जा सके।