लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, छोटे नदी नाले उफान पर
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर में इन दिनों लगातार रूक-रूक हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा हैं। ऊपरी हिस्सों में हो रही तेज बारिश के कारण छोटे नदी नाले उफान पर है, जिससे आवागमन करने में परेशानी हो रही है। इसी तरह आज 10 सितम्बर तक डिंडौरी जिले में 1145.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दैनिक वर्षा की जानकारी प्रपत्र अनुसार 10 सितमबर तक डिंडौरी में 1304.7 मि.मी., अमरपुर में 1097.3 मि.मी., समनापुर में 915.1 मि.मी., बजाग में 1088.0 मि.मी., करंजिया में 1058.8 मि.मी., शहपुरा में 1139.2 मि.मी. और मेंहदवानी में 1412.5 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई। अभी आने वाले समय में भी वर्षों होने के अनुमान लगाया गया है। लगातार बारिश से जिले के अमरपुर जनपद मुख्यालय के डिंडोरी-अमरपुर मार्ग पर बने खरमेर नदी में उफान आ गया, जिससे आवागमन बाधित रही। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली खरमेर नदी में कुछ वाहन चालक तो जान जोखिम में डालकर वाहनों को निकाल रहे थे, जिन्हें रोकने वाला कोई जिम्मेदार लोग भी मौके पर मौजूद नहीं थे।