एलएलबी अंतिम सेमेस्टर मे स्पेशल एटीकेटी परीक्षा करवाने की मांग
बी.ए. अंतिम वर्ष की परिक्षा विलम्ब होने के विरोध सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की रानी दुर्गावती विश्विद्यालय मे एलएलबी कोर्स अंतिम सेमेस्टर की एटीकेटी परीक्षा 2 माह के अंदर करवाने की मांग की गई हैं , क्युकी यदि किसी भी छात्र को एटीकेटी आती हैं तो उसको पूरे एक साल इन्तिज़ार करना होता हैं परंतु यदि अंतिम सेमेस्टर वाले छात्र पूरे एक साल बाद परीक्षा देते हैं तो उनका पूरा भविष्य खराब हो जाएगा क्युकी बार कौन्सिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार पांच वर्षों के अंदर एलएलबी पूर्ण करनी होती हैं , और छात्र का पूरे एक साल खराब जाएगा जिससे ना तो वह आगे की पढ़ाई कर सकता हैं, ऐसे छात्र विरोधी नियमों से छात्रो का बड़ा अहित हो रहा हैं l एवं बी.ए. अंतिम वर्ष की परिक्षा जो की अप्रैल मई मे हो जानी थी लेकिन विश्विद्यालय की लापरवाही के चलते अभी तक नहीं हुई हैं जिससे उनका समय खराब हो रहा हैं , विश्विद्यालय की मनमानी रवैये के चलते इसके पूर्व की पूरक परिक्षा के परिणाम नहीं आए हैं जिससे अंतिम ईयर की परिक्षा नहीं हो रहीं हैं समय मे परिक्षा करवाना और उनका परिणाम घोषित करना विश्विद्यालय की नैतिक जवाबदारी हैं लेकिन विश्विद्यालय के द्वारा घोर लापरवाही की जा रही हैं, यदि बी.ए अंतिम वर्ष की परिक्षा जल्द नहीं होती एवं एलएलबी एटीकेटी की विशेष परिक्षा नहीं होगी तो आगे आंदोलन होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी विश्विद्यालय की होगी जिसमें आज अंकुश चौधरी, रोहित कुरील, अभिरूप चंसोरिया, राशिद खान, मोहित प्यासी, सुरेंद्र शर्मा, उज्ज्वल पाजी, अमित पटेल, शुभम शर्मा, राहुल सोधियों , अनुज सोनकर उपस्थित रहें l