ग्रामीण किसानों ने एस डी एम रुपेश सिंघाई को सौपा ज्ञापन,
सिहोरा। सिहोरा ब्लाक मुख्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर 19 सितम्बर दिन गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के द्वारा जिलाध्यक्ष एड रमेश पटैल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रूपेश सिंघाई सिहोरा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते के दौरान मुख्य बिंदू पर बात रखी – मांग 1. कृषि पंप के लोड विद्युत विभाग द्वारा बढ़ाकर मैसेज के माध्यम से भेजें गए हैं ! जिसे तुरंत निरस्त करने (2).धान 3100 गेंहू 2700, मक्का 2500, सोयाबीन 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने
(3). कृषि लाइट 14 घंटे करने व रेग्युलर लाइट देने
(4) शहर की मरम्मत करने व सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने
(5) कृषि ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने, लोड के अनुसार बड़ा ट्रांसफार्मर बैठालने जैसे बिन्दुओं पर मांग किया।
ज्ञापन कार्यक्रम में केके अग्रवाल, रुपेंद्र पटैल, ब्लाक अध्यक्ष बिहारी पटेल, अनिल पटैल, ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, दिलीप पटैल ,रामराज पटेल ,संत कुमार पटैल, राजा भैया ,अशोक पटैल, विनय पटैल, सुरेंद्र पटैल, सुनील पटैल ,अरविंद पटैल , रबि पटैल, मनोज पटैल ,एड. रामगोपाल पटैल , डां जितेन्द्र पटैल, डां लल्लू पटैल, माथुर पटैल, बीरेंद्र पटैल, केके पटैल, राजकुमार पटैल मदन पटैल ,दिलीप पटैल, जितेन्द्र देशी, विनय पटैल, अवसर पटैल , अशोक बड़े , राजकुमार पटैल, सुनील पटैल ,मनोज पटैल, डां लल्लू पटैल,सहित क्षेत्रीय किसान भाई उपस्थित रहे।