एचडीएफसी के कर्मचारी कपिल स्वामी पर धोखाधड़ी का आरोप
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज की
जबलपुर दर्पण। शाहपुरा भीटोनी निवासी प्रिंस सिंह (वार्ड नं. 14) ने 27 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी कपिल स्वामी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। प्रिंस सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आठ साल पहले उन्होंने अपनी 6 चक्का गाड़ी (वाहन क्रमांक MP20GA2227), जिसकी कीमत 5 लाख रुपये थी, कपिल स्वामी को दी थी। कपिल उस समय इंडस्लैंड के मैनेजर थे और वर्तमान में एचडीएफसी बैंक की विजय नगर शाखा में कार्यरत हैं। कपिल ने पैसे बाद में लौटाने की बात कहकर गाड़ी ली थी, और प्रिंस ने आपसी परिचय के आधार पर विश्वास कर गाड़ी दे दी थी।
कुछ समय तक प्रिंस और कपिल के बीच संपर्क बना रहा, लेकिन उसके बाद कपिल ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और कोई सूचना नहीं दी। 25 सितंबर 2024 को, प्रिंस ने कपिल को विजय नगर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में पाया और मामले की जानकारी बैंक मैनेजर को दी। कपिल ने आश्वासन दिया था कि वह अगले दिन पैसे लौटा देगा।
हालांकि, 27 सितंबर 2024 को जब प्रिंस ने कपिल से फोन पर पैसे मांगे, तो कपिल ने धमकी दी कि वह प्रिंस पर फिरौती का मामला दर्ज करवा देगा और उसे जेल भिजवा देगा। कपिल ने यह भी कहा कि वह पैसे नहीं देगा और जो करना हो, कर ले।
प्रिंस सिंह ने पुलिस अधीक्षक से कपिल स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उनसे अपने 5 लाख रुपये की वापसी की गुहार लगाई है। शिकायत दर्ज करते समय दीपक नाहर, ठाकुर बाबू सिंह और अन्य लोग भी मौजूद थे।