नवरात्रि में गरबा की धूम, संकट मोचन हनुमान मंदिर में होगा भव्य आयोजन
जबलपुर दर्पण। नवरात्रि पर्व की धूमधाम के बीच इस वर्ष भी संकट मोचन हनुमान मंदिर में गरबा आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अनामिका सिंह, काजल राठौर, और गजल ठाकुर के नेतृत्व में पीहर वूमन क्लब और हाड़ी राजपुतानी क्लब द्वारा इस आयोजन को बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस सांस्कृतिक पर्व में शामिल करना है, इसलिए कम फीस रखी गई है ताकि हर कोई भाग ले सके।
गरबा और पहाड़ी डांस की अनूठी प्रस्तुति
इस बार के आयोजन की विशेषता है कि माँ दुर्गा की आरती के साथ गरबा के अलावा पहाड़ी डांस और तलवार रास की खास प्रस्तुति दी जाएगी। काजल राठौर ने बताया कि पिछले छह वर्षों से यह आयोजन खरे मैरिज गार्डन में सफलतापूर्वक होता आ रहा है, जिसमें सभी उम्र के लोग, विशेष रूप से युवा लड़के और लड़कियां, उत्साह से भाग लेते हैं।
फाइनल नाइट पर होगा विशेष सम्मान
गरबा का यह भव्य आयोजन 6 अक्टूबर को अपनी अंतिम रूपरेखा में पहुंचेगा, जहां फाइनल नाइट में सभी प्रतिभागियों को विशेष सम्मान और उपहार दिए जाएंगे। हाड़ी राजपुतानी क्लब और पीहर वूमन क्लब की टीम ने आयोजन की व्यवस्था और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मोना सिंह सोलंकी, मोधुलिका सिंह चौहान, अन्नू सिंह, खुशबू सिंह, काजल सिंह, सीमा सिंह, नीलम सिंह, नीतू सिंह, शिवा सिंह, अनामिका सिंह और पीहर वूमन क्लब की संस्थापक मधु बघेल सहित कई अन्य प्रमुख सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही है।
यह गरबा आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाता है, बल्कि समाज में सामूहिक उत्सवों के माध्यम से एकता और सौहार्द का भी संदेश देता है।