बाईक सवारों को बुलेरो ने मारी टक्कर:घायल जबलपुर रिफर
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोपाल राय निवासी ग्राम रानीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने रिश्तेदार रघुवीर राय और माया बार्ठ के साथ पैदल रानीताल कटाव हनुमान मंदिर गये थे जहां से पूजा करने के बाद हम सभी लोग वापस आ रहे थे रानीताल शराब दुकान के आगे रात लगभग 9-30 बजे बुलेरो क्र एमपी 20 बीए 8252 का चालक तेज गति लापरवाही से वाहन चलाते हुये आया एवं रघुवीर राय एवं माया बाई को टक्कर मार दिया जिससे दोनों को हाथ पैर एंव शरीर में चोटें आयीं हैं।
दोनों को उसी बुलोरो गाड़ी से बबलू खान की सहायता से शासकीय अस्पताल मझौली लेकर आया जहां से दोनों को उपचार हेतु जबलपुर रेफर कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना मे लिया गया।



