कबड्डी में हितकारिणी गोविंदगंज, बीएमडी, नर्सिंग और लाॅ काॅलेज बने विजेता
जबलपुर दर्पण। हितकारिणी सभा और विद्या परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अंतर विद्यालयीन और महाविद्यालयीन वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को कबड्डी और गोला, एवं तवा फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हितकारिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र सिंह राजपूत और जिला अधिवक्ता संघ की एड. ज्योति राय थीं। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त लोक अभियोजक एड. सरोज तिवारी थी। अध्यक्षता विद्या परिषद के सचिव एड. जयेश राठौर ने की। खिलाड़ियों से परिचय उपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कबड्डी में निर्णायक की भूमिका शानू यादव, दिनेश तिवारी, रवि बेन, स्नेहा सिंगरहा, साक्षी और अंशिका ने निभायी, जबकि गोला, तवा फेंक में निर्णायक की भूमिका विजय तिवारी, रोहित राणा, मोदिक रजक ने निभायी।
कबड्डी में विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग फायनल मैच में हितकारिणी गोविंदगंज ने हितकारिणी सहजपुर को पटकनी दी। वहीं बालिका वर्ग में बाबू मनमोहनदास हितकारिणी कन्या शाला दीक्षितपुरा ने अपना दबदबा कायम रखते हुए हितकारिणी सहजपुर को परास्त किया। महाविद्यालय स्तर पर पुरूष वर्ग में हितकारिणी लाॅ ने बेहद कड़े मुकाबले में हितकारिणी इंजीनियरिंग काॅलेज को हराया। वहीं महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले में हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज की टीम ने हितकारिणी लाॅ काॅलेज को पराजित कर अपना दबदबा कायम रखा। गोला फेंक प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर पुरूष वर्ग में हितकारिणी लाॅ काॅलेज के दीपांशु शुक्ला ने प्रथम, फार्मेसी काॅलेज के अंकित यादव ने द्वितीय और लाॅ काॅलेज के अंकित चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में लाॅ काॅलेज की मासूम उपाध्याय ने प्रथम, दिव्यता बाजपेयी ने द्वितीय और बीएड काॅलेज की पूजा पट्टा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, सीएस खंपरिया, राजेंद्र तिवारी, मीनाक्षी धूरिया, राजेश सेन, संयोजक विद्या परिषद नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।