राजभाषा पखवाड़ा का उत्साह पूर्वक समापन
जबलपुर दर्पण। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के उपक्रम यंत्र इंडिया लिमिटेड की महत्वपूर्ण इकाई आयुध निर्माणी जबलपुर (जीआईएफ) में कार्यकारी निदेशक सुकान्त सरकार के संरक्षण व मुख्यातिथ्य में राजभाषा पखवाड़ा समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन हुआ। इस दौरान हिंदी की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों ने उत्साहित होकर भाग लिया विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। निर्माणी के कार्यकारी निदेशक सुकांत सरकार, संयुक्त महाप्रबंधक सुमंता कुमार बसाक, उप महाप्रबंधक व राजभाषा अधिकारी हेमंत पाखले, सुरक्षा अधिकारी अंचित कुमार, कार्य प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी गिरि विकाश ज्ञान बाबू,अतिथि वक्ता प्रमोद दुबे, अनिल शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित किया वही श्रीमती कल्याणी पांडे,साधना ब्राउन, आरती ने सरस्वती माँ की वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत प्रशासनिक अधिकारी हेमन्त पाखले ने पौधा भेंट कर किया।विजेताओं ने हिंदी काव्य पाठ किया । अनिल शुक्ला ने बताया कि जीआईएफ के कार्यकारी निदेशक सुकांत सरकार ने अपने सार गर्वित उद्धबोधन में सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राजभाषा हिंदी को सरल और जनप्रिय भाषा निरूपित करते हुए सभी से आव्हान किया कि अधिक से अधिक हिंदी में काम करे, हिंदी का सम्मान करें। अतिथि वक्ता पूर्व राजभाषा निदेशक प्रमोद दुबे ने हिंदी के प्रचार प्रसार में शासकीय योजनाओं पर ध्यान आकर्षित कराया, एवं जीआईएफ को हिंदीमय बनाने के लिए कार्यकारी निदेशक सुकान्त सरकार को हार्दिक धन्यवाद दिया। प्रशासनिक व राजभाषा अधिकारी हेमन्त पाखले ने सबके प्रति आभार प्रकट किया, कार्यक्रम की शानदार व्यवस्था तथा मंच संचालन श्रीमती कल्याणी पांडेय, कनिष्ठ प्रबंधक व हरि राम साहू, कार्यवेक्षक राजभाषा द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्माणी के अधिकारी, स्टॉफ, कर्मचारी और यूनियन, एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थित उल्लेखनीय रही।