वार्ड नंबर 14 की सड़क किनारे उगी झाड़ियों के जंगल,छात्र-छात्राएं एवं राहगीर हो रहे परेशान
निकाय की सीएमओ इस विकराल समस्या से बेखबर
पाटन जबलपुर दर्पण। निकाय क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में आने वाली सड़क की पटरी किनारे जगह जगह घास फूस व बड़ी-बड़ी झाड़ियो के जंगल खड़े हो गए हैं जो बरसात में बेहिसाब बढ़ चुके हैं जिसकी वजह से निकाय की सड़के तक ढक चुकी है। आम आदमी एवं स्कूल के बच्चों को परेशानी तब होती है जब तेज हवाएं इन झाड़ियों को सड़क की ओर झुका देती है तब राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ जाती है। अब कुछ जगहों पर तो आलम यह है कि सड़क ठीक से नजर ही नहीं आती है। ऐसे में दुर्लभ सांप बिच्छू एवं वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। लेकिन निकाय की गैर जिम्मेदार सीएमओ श्रीमति जयश्री चौहान नगर की इस विकराल समस्या से अभी तक बेखबर है। बताया जाता है की पाटन निकाय क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में आने वाली सड़क जो नृत्य गोपाल मंदिर के सामने से निकाय कार्यलय की ओर जाती है। सीसी सड़क पर इन दिनों वाहन चालक एवं छात्र-छात्राओं का पैदल चलना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। कारण यह कि रोड की साइड पट्टी में उगी लंबी-लंबी बबूल की झाड़ियां और धारदार पत्तिया तथा कांटो से राहगीर घायल हो रहे हैं साथ ही मोड़ पर सामने से आ रहा वाहन व जानवर भी राहगीरों को दिखाई नहीं देता हैं जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। दरअसल नृत्य गोपाल मंदिर के सामने से निकली यह सड़क सिविल लाइन एवं झंडा चौक की ओर जाने वाले नगर वासी और स्कूली बच्चे इस्तेमाल करते है। इस सड़क की पटरी पर घास फूस व बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। स्कूली बच्चों एवं राहगीरों की राह आसान हो इसके लिए घास फूस की झाड़ियां काटना बहुत आवश्यक है। लेकिन निकाय की सीएमओ श्रीमति जयश्री चौहान को निकाय के स्वामित वाली सड़क की झाड़ फूस की झाड़ियां कटवाने में ध्यान न देकर सिर्फ निकाय क्षेत्र में कागजों पर सफाई कामगारों को दौड़ा कर उसकी मलाई काटने में अपनी ज्यादा रुचि दिखा रही है। अब देखना होगा गहरी नीद में सोया निकाय के जिम्मेदार अमले की नीद कब खुलती है।