रायबहादुर डॉ. हीरालाल राय की 157 की जयंती समारोह
जबलपुर दर्पण। तृतीय दिवस विरासत, धरोहर पर विविध प्रदर्शनी के साथ-साथ न्यायपालिका पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई , जिसका उद्घाटन जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, श्रीमती ज्योति राय उपाध्यक्ष , ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सचिव, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र दत्त, दुर्गेश मानना, हाईकोर्ट बार के पुस्तकालय सचिव रजनीश उपाध्याय जी के द्वारा किया गया । उपस्थित अतिथियों ने रायबहादुर हीरालाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की
कार्यक्रम का संचालन तरुण रोहितास जी ने किया। मनीष मिश्रा एवं ज्योति राय ने डॉ हीरालालजी राय के जीवन पर प्रकाश डाला ।
श्रीमती रूमा दास गुप्ता अरविंद मालिक ,सतीश श्रीवास्तव सी गुप्ता जी द्वारा प्रदर्शनी में विशेष योगदान दिया। जिसमें माचिस, जलप्रपात ,अंतरिक्ष, रामपथ गमन, महात्मा गांधी , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , शिक्षा से संबंधित और भारत की 75 साल की उपलब्धियां से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिकों व शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने अवलोकन कर ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त की ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश मालवीय , अनुपम भट्ट, अंकुर नेमा, नितिन चौकसे विजय सिंह प्रशांत जायसवाल राजकुमार पटेल धर्मेंद्र राजपूत सात्विक सेवा संस्था की अध्यक्षता अंशु राय कपिल गायकवाड कटनी इंटर के संयोजक मोहन नागवानी विकास सिंघई की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।