गांधी जयंती पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का सफल आयोजन

जबलपुर दर्पण ।गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को मेट्रो इवेंट कमाल पब्लिकेशन और बज़्म ए मरासिम के संयुक्त तत्वावधान में एक नशिस्त का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुंबई से तशरीफ लाए शायर और उर्दू गगन तंजीम के बानी मुशीर अंसारी साहब विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमन यूसुफपूरी साहब तथा
सारस्वत अतिथि के रूप में हाजी फिरोज़ कमाल , रिज़वान अंसारी , राकेश श्रीवास्तव , एवम् अब्दुल सलीम खान साहब रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद बाबू अनवर निज़ामी साहब ने की कार्यक्रम में शायर ,सलिल,तिवारी,राशिद राही ,विजय माहिर ,शिवम सोनी ,लता गुप्ता ,पूर्णिमा सिंह इरम,दिनेश सेन शुभ,रिज़वान हकीमी ,परवेज़ परवाज़ ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं को प्रस्तुत किया। संपूण कार्यक्रम का कुशल संचालन राशिद राही ने किया तथा आभार अशफाक कमाल
गुलाम गौस साहब ने ज्ञापित किया।



