माता गुजरी महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का भव्य आयोजन

जबलपुर दर्पण ।माता गुजरी महिला महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. एस. के. पाहवा, प्रभारी प्राचार्या डॉ. संगीता झाम्ब और रजिस्ट्रार डॉ. एस. के. कुररिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह दिवस वृद्धजनों के सम्मान एवं कृतज्ञता को समर्पित है, जो प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए “वृद्धजनों के प्रति युवाओं का दायित्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता डॉ. महेन्द्र कुमार जैन और डॉ. रीता मुखर्जी ने अपने विचारों से प्रतियोगिता की सार्थकता को बढ़ाया, जबकि श्रीमती नम्रता शर्मा, जो भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की सदस्य हैं, ने भी इस महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. रत्ना वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में प्रकोष्ठ की सदस्य हर्षिता चौरसिया और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा। यह आयोजन महाविद्यालय के लिए न केवल वृद्धजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर बना, बल्कि छात्राओं को उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराने में भी सफल रहा।



