जरूरतमंदों को राशन कार्ड व श्रमकार्ड वितरित किए: पुष्पेंद्र प्रताप सिंह

छतरपुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया द्वारा गरीबों व असहाय लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते है। उनके द्वारा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सराहनीय प्रयास भी किए गए। इसी के साथ उन्होंने लॉकडाउन में घर-घर जाकर लोगों को मदद पहुंचाई। इतना ही नहीं उनके यहां लोग अपनी समस्याएं लेकर रोजाना पहुंच रहे है। समस्या चाहे, शादी विवाह, श्रमकार्ड, राशन की हो। नगर पालिका के कई बार चक्कर काटने के बाद भी जब राशन व कामकाज कार्ड नहीं बनते तो वह गुड्डू भैया के जनकार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या सुनाई। गरीबी व लॉकडाउन में परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्याएं आ गई और कई बार चक्कर भी लगाए। लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बना। जिसके बाद गुड्डू भैया को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद गुड्डू भैया ने आश्वासन दिया था। कि उनका राशन कार्ड जल्द बनेंगा। शनिवार को गुड्डू भैया के प्रयास से आधा दर्जन लोगों को उनकों द्वारा राशन कार्ड, श्रमकार्ड व कामकाज कार्ड वितरित किए गए। जिसके बाद उन्होंने गुड्डू भैया का आभार प्रकट किया। भाजपा नेता गुड्डू भैया ने कहा कि कोरेाना महामारी हमारे लिए कई बहुत सारी परेशानियां लाई है, लेकिन हमारी सरकार जनता व जरूमतमंदों को राशन के साथ जरूरत हर सुविधा उपलब्ध मुहैया करा रही है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए आवास की राशि भी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। हम सभी को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। इसके लिए हमें मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करते रहना है और भीड़-भाड़ से जाने से भी बचना है। तभी हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना मुक्त देश का सपना पूरा होगा। इसके लिए हमें वैक्सीन लगवाकर जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पूरा परिवार कोरोना से पीडि़त था लेकिन हमारे द्वारा लोगों की मदद के लिए कोविड सेंटर भी खोला गया। जिससे घर में आईसोलेट में हो रही दिक्कत पर कोविड सेंटर में गरीब तबके के लिए उपचार ले सके।



