हर मंदिर में होनी चाहिए धार्मिक और आध्यात्मिक प्रतियोगिताएं

जबलपुर दर्पण। हमारे देश में धार्मिक एवं आध्यात्मिक वातावरण के आभाव में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है। लोगों को धर्म और अध्यात्म से जोड़कर संस्कृति और सुसंस्कारों के विकास हेतु हर मंदिर में धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक प्रतियोगिताएं होनी चाहिए।
उक्त उद्गार स्वामी काली नंद महाराज ने धार्मिक विकास समिति धनवंतरी नगर द्वारा सिद्ध श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित भजन गायन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। वरिष्ठ समाजसेवी लेखराज सिंह ‘ मुन्ना भैया ‘ ने आयोजन की सराहना करते हुए इसमें शामिल भजन मंडलियों को बधाई दी।शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी धार्मिक प्रतियोगिताओं से मन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को उद्घाटित किया।समिति के अध्यक्ष के. के.शुक्ला ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती चंद्रा दीक्षित,श्रीमती पंकजा शुक्ला, डॉ .राजेश पांडे, डॉ.एच. पी. तिवारी, विवेक नायक, डॉ.संदीप नेमा, डॉ.गोपाल रावत,सतीश दुबे सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे।



