जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मैया के समक्ष 51 महिलाओं ने की सुहागले

जबलपुर दर्पण। नूतन मंडल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लाडगंज कच्छीयाना में पिछले 78 वर्षों से माता रानी की स्थापना की जा रही है जिसमें प्रत्येक नवरात्रि की पंचमी में जगत जननी के समक्ष 51 महिलाओं की सुहागले हुई जिसमें उन्होंने मैया का पूजन अर्चन कर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की, पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने सुहागलो का कार्यक्रम किया, उन्होंने माता को श्रृंगार का पूरा सामान चढ़ाया, इस अवसर पर संजना गुप्ता, रीना पटेल, अलका पटेल, पूजा साहू, भारती साहू, एवं समस्त नूतन महिला मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।



