भारतीय सर्व जनजाति सेना किया माला देवी का श्रृंगार और महा आरती का आयोजन
जबलपुर दर्पण।नवरात्रि के पावन अवसर पर गढ़ा पुरवा में स्थित आदिवासी गौंड राजाओं की कुल देवी माला देवी का आज नवरात्रि की पंचमी पर भव्य श्रृंगार के साथ देवी जस का आयोजन किया गया है जिसमे दूर दूर से आए गायक कलाकार माला देवी मंदिर में अपनी प्रस्तुति दी। सर्व प्रथम देवताल से एक एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गढ़ा पुरवा स्थित गोंडवाना सम्राज्य के राजाओं द्वारा स्थापित उनकी कुल देवी माला देवी प्रतिमा स्थल पर पहुंची और विधि विधान से आदिवासी परंपरा अनुसार पूजन किया गया। महिलाओं ने माता माला देवी का संपूर्ण शृंगार किया और उसके बाद सभी वरिष्ठ आदिवासी समाज के सदस्यों द्वारा महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जहां ग्रामीण क्षेत्रों से आई भजन मंडली द्वारा देवी गीतों की प्रस्तुति दी। प्रातः ग्यारह बजे से शुरू हो कर यह कार्यक्रम देर शाम तक चला। वहीं दूर दूर से आए सभी भक्तो का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। सर्व जनजाति सेना के अध्यक्ष इंद्र कुमार कुलस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी अपनी अधिष्ठात्री माला देवी का हर वर्ष नवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा अर्चना कर उनका विधि विधान से संपूर्ण श्रंगार लेकर पूरे परिवार के साथ यहां आते है जिसमे समाज के सभी सदस्यों का सहयोग मिलता है इस अवसर पर मदन सिंह ताराम, नेमसिंह मरकाम, गया प्रसाद धुर्वे, विजय सिंह मरावी, रामनाथ मरावी, धनराज सिह पुसाम छोटेलाल परस्ते आनंदी लाल परते संतोष कुलस्ते हेमंत पुसाम मांनकी तेकाम, शक्ति सिह कुलस्ते ,मदन रैकवार, हल्लू अहिरवार, चन्नू अहिरवार, राहुल अहिरवार, मोना रैकवार ,लक्ष्मी बर्मन, सीता रैकवार, भगवती पुसाम आरती कुलस्ते ज्योति कुलस्ते शालिनी भलावी माया भलावी लखन कुलस्ते विष्णु अहिरवार सिद्धू अहिरवार रीता बर्मन रोहित अहिरवार सृष्टि भूमि अमृता कुलस्ते आदि शामिल रहे।