कार्तिक मास की संगरांद पर गूंजी गुरुवाणी

जबलपुर दर्पण। कार्तिक मास की पवित्र संगरांद के पावन मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार गोरखपुर मदन महल रांझी और गौरीघाट सहित नगर के विभिन्न गुरुद्वारों में आयोजित कीर्तन दरबार और गुरु के लंगर के साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र गुरबाणी का शब्द कीर्तन पेश किया गया ।
प्रकाश उत्सव गुरुपर्व 20 को
गुरुद्वारा अधारताल में आगामी 19 एवं 20 अक्टूबर को सिख धर्म के चौथे गुरु रामदास जी का पवित्र प्रकाशोत्सव गुरुपर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जहां देश के सुप्रसिद्ध रागी जत्थे और कथाकार शिरकत करेंगे। गुरुपर्व के तहत यहां श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी के अखंडपाठ आरंभ हुए और कारसेवा के साथ निशान साहिब जी के नवीन चोले की सेवा,सरदार रविंद्र सिंह बग्गा तरसेम सिंह रील, बलवंत राय कुंडल एवं गुरुचरण सिंह चावला के परिवारजनों द्वारा की गई । वहीं,गुरदीप सिंह सोढ़ी कुलजीत सिंह दुग्गल एस एम श्रीवास्तव के परिवार द्वारा चाय नाश्ता की सेवा साथ संगत हेतु प्रदान की गई । प्रधानसाहब हरमिंदर सिंह सैनी एवं आयोजन समिति ने साध संगत से उपस्थित एवं सहयोग की अपील की गई है ।