जेठ और उसके साथियों ने महिला पर बरसाये डंडे

सीधी जबलपुर दर्पण । पुराने जमीनी विवाद में महिला को जेठ और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा।देर रात हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भमरहा का यह मामला है। बीस साल पुराने जमीनी विवाद में महिला को उसी के परिवारजन और रिश्तेदारों ने घर में घुसकर उस पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। घायल महिला बसंती साकेत ने पुलिस को बताया कि करीब 20 साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिस जमीन पर उनका घर बना है, वह विरोधियों के नाम दर्ज है जबकि जिस जमीन पर विरोधियों का कब्जा है वह उनके नाम पर है।इस विवाद को सुलझाने के लिए कई बार समझौते की कोशिशें की गईं लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। बसंती के अनुसार रात करीब 10 बजे जब वह घर पर अकेली थीं, तभी उनके जेठ भागवत साकेत अपने चार साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया। वीडियो में सामने आया है कि सभी लोग महिला पर लाठियां बरसा रहे हैं, जबकि वह खुद को बचाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर घायल महिला को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया।महिला के दोनों हाथ, पीठ, सिर, छाती और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं, जहां उनका इलाज जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि गुरुवार सुबह पीड़िता ने थाने में आवेदन और वायरल पेश किया। इसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट और घर में घुसकर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



