तिलक वार्ड में मुस्लिम महिलाओं ने लगवाया वैक्सीन

जबलपुर दर्पण। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कलेक्टर महोदय कर्मवीर शर्मा जी की पहल पर टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन ढईया निर्देश पर नगर निगम जबलपुर की टीम ने आज नया मोहल्ला क्षेत्र तिलक वार्ड में मोबाइल वैक्सीन वेन से बुजुर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को घर जाकर कोरोना का टीका लगाया गया। दोपहर वाद पानी गिरने लगा तब हसनी हुसैनी सोसाइटी कार्यालय नया मोहल्ले में वैक्सीन लगाई गई जहां पर मुस्लिम महिलाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया।
वैक्सीन अभियान में क्षेत्र की पार्षद शगुफ्ता उस्मानी, गुड्डू नबी, शकील नेता, मतीन खान, मुबिन खान, हसनी हुसैनी सोसाइटी अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल खान मोनू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना खान, जकिया खान, उमाशंकर सोनी टीकाकरण की टीम एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग रहा।



