जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
स्वर्गीय पं.ओंकार तिवारी स्मृति पुष्पांजलि सभा 13 को

जबलपुर दर्पण। अपराजेय विधायक पूर्व मंत्री मानवता के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय पं. ओंकार प्रसाद तिवारी की 21वीं पुण्यतिथि 13 सितंबर 2021 को कोरोना के कारण सादगी से मनाई जा रही है ।
स्मृति समिति एवं जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, संयोजक राजेश पाठक प्रवीण, अनिल तिवारी, आलोक तिवारी एवं अनूप तिवारी ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे दमोह नाका चौराहे पर एवं 10:00 बजे जेडीए स्कीम नंबर 41 में पं. ओंकार तिवारी नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी समिति ने सभी से उपस्थिति का आग्रह किया है ।



