जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

अमर शहीद राजा पिता पुत्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

जबलपुर दर्पण। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आज जबलपुर मैं दो दिनों के नगर प्रवास पर आने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। आज दोपहर दो बजे वे विधायक लखन घनघोरिया, सौरभ नाटी शर्मा और अन्य नेताओं के साथ मालगोदाम स्थित अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करने पहुंचे। वहां उन्होंने दोनों पिता और पुत्र को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् आदिवासी विकास परिषद जबलपुर और भारतीय सर्व जनजाति सेना ने राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल पर उनका अधिवासी परंपरा से आत्मीय स्वागत किया। जहां विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं उनके साथ विधायक लखन घनघोरिया, सौरभ नाटी शर्मा भी मौजूद रहे। साथ ही परिषद के सभी पदाधिकारियों से समाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। जहां मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तेकाम ने बरगी मानेगांव मैं स्टोन क्रेशर के मालिकों द्वारा अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर क्रेशर से हो रही ब्लास्टिंग से भूकम्प जैसे झटके महसूस करने के अलावा स्कूलों भवन और नव निर्मित पाणी की टंकी में दरार पड़ जानें की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। तो आदिवासी कर्मचारियों ने ओ पी एस सहित अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए अपनी बात रखी। वहीं भारतीय सर्व जनजाति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार कुलस्ते ने गढ़ा गोंडवाना के लिए सामुदायिक भवन, आठवी अंक सूची में गौंडी भाषा को सम्मलित करने और गुलौआ ताल जिसका पुराना नाम गुलमोहर तालाब था वहां दो हज़ार अठारह से रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई थी परंतु आज दिनाक तक उस पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हुई और मदन महल स्थित महानद्दा तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर उसका सौन्दर्य करण कराने जैसी पांच सूत्रीय मांगों का मांगपत्र सौंपा है इस अवसर पर
इंद्र कुमार कुलस्ते, मदन सिंह ताराम धनराज पुसाम , कबीर वरकड़े ,सुमित तिवारी, छोटेलाल परते आनंदीलाल परस्ते राजेश , राजेन्द्र सिंह तेकाम, शेख लाल आर्मो, अंकित धुर्वे के साथ सैकड़ों आदिवासी समाज के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page