रिटायर प्रोफेसर ने वि वि प्रशासन पर लगाया धार्मिक प्रताड़ना का आरोप

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से विगत 21 जुलाई को सेवानिव्रत वरिष्ठ प्राध्यापक,
कृषि वैज्ञानिक एवं पूर्व आईपीआरओ डॉक्टर एम .ए. खान ने विश्व विद्यालय प्रशासन पर अल्पसंख्यक एवम धार्मिक आधार पर भेदभाव एवं प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कुलगुरु को पत्र लिखकर मा. न्यायालय की शरण लेने की चेतावनी दी है। सेवानिवृत्ति के बावजूद उन्हें 21दिन बाद भी अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है। परिणाम स्वरूप उनके पेंशन, ग्रेच्युटी एवं लीव इंकैशमेंट इत्यादि प्रकरणों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। डा. खान ने लिखा कि वे एक किडनी डोनर है, महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं, इसलिए उनकी असामयिक मृत्यु अथवा कोई शारीरिक विकलांगता आदि होती है तो उसकी पूरी जबावदारी वि वि प्रशासन की होगी । पत्र की प्रति राज्यपति को भी प्रेषित की गई है।



