राब दुकानों के बाहर शराबियों का जमावड़ा: अघोषित अहातों पर बढ़ती चिंता

जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शराब दुकानों में संचालित अहातों को बंद करने का आदेश दिए जाने के बावजूद, सड़कों पर अघोषित अहाते खुलकर चल रहे हैं। शराब दुकानों के बाहर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगने से स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति विशेष रूप से आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण उत्पन्न हो रही है, जिसे लेकर युवा कांग्रेस ने अपनी चिंता जताई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री परमानंद कोरचे को ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि इन अघोषित अहातों के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है। यह आरोप भी लगाया गया है कि कई दुकानों में चोरी-छिपे अहाते चल रहे हैं, जबकि आबकारी विभाग इस ओर से आंखें मूंदे हुए है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस के बादल पंजवानी, रिंकू बदलानी, ज़फर खान, और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। स्थानीय जनता ने भी इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।